हसनपुर में विद्या भारती की ऐतिहासिक बैठक: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर होगा मंथन

0
IMG-20250320-WA0159(1)

राजगीर, हसनपुर (नालंदा) : भारती की अखिल भारतीय साधारण सभा बैठक 11 से 13 अप्रैल 2025 तक पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्या भारती के चारों प्रमुख अधिकारियों सहित सभी आचार्यों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रदीप कुमार कुशवाहा ने की, जबकि विभाग प्रमुख राजेश कुमार (पटना-नालंदा प्रभाग) भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने विभागीय कार्य योजना प्रस्तुत की। प्रांतीय सचिव ने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रोत्साहित किया और डिजिटल बैनरों की स्थापना, 15 सत्रों का आयोजन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विस्तृत ढांचे जैसी प्रमुख पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 9 अप्रैल से एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानियों, संगीतकारों, समाजसेवकों, वैज्ञानिकों और लेखकों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक बिहारी लोक गीत, झारखंड की सांस्कृतिक झलकियाँ, और घोष दल (बैंड प्रदर्शन) की भव्य प्रस्तुति शामिल होगी। रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष टीमों की नियुक्ति की गई है।

आवास और भोजन व्यवस्था के तहत सभी प्रतिभागियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली आवासीय सुविधाएँ और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में प्रातः प्रार्थना, योग सत्र, शारीरिक व्यायाम, और बौद्धिक चर्चाएँ भी शामिल होंगी।

1000562913

कार्यक्रम के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना स्टेशन पर अभयकांत पोद्दार, हवाई अड्डे पर अखिलेश कुमार (भारतीय शिक्षा समिति), गया स्टेशन पर सत्य शेखर राय, और राजगीर स्टेशन पर जय भारती वर्मा को स्वागत एवं परिवहन प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। पंजीकरण कार्य का संचालन अखिलेश कुमार और निकिता कुमारी करेंगे, जबकि वित्त एवं बजट का दायित्व निलेश कुमार झा और मनोज राय को सौंपा गया है।

तकनीकी एवं इंटरनेट प्रबंधन का कार्य पवन कुमार सिंह और राजीव कुमार देखेंगे। आवास प्रबंधन का नेतृत्व राजेश कुमार पाठक और संजय कुमार पांडेय करेंगे। भोजन प्रबंधन की जिम्मेदारी अमन कुमार सिंह और प्रद्युम्न पांडेय को दी गई है। सुरक्षा प्रबंधन का कार्यभार गोपाल जी राय और राहुल कुमार सिंह को सौंपा गया है। प्रेस एवं मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, अमन कुमार सिंह (हिंदी) और आनंद प्रकाश (अंग्रेजी) को दी गई है। प्रचार एवं प्रसार विभाग का नेतृत्व वीरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।

इन व्यापक तैयारियों के माध्यम से, विद्या भारती अखिल भारतीय साधारण सभा बैठक 2025 को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *