गिरियक प्रखंड में “पटना होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट” का भव्य उद्घाटन

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड के बेलदरिया, रैतर स्थित एनएच-20 पर “पटना होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट” का भव्य उद्घाटन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर होटल के संचालक रामबालक प्रसाद यादव एवं मुख्य अतिथि बृजनंदन प्रसाद यादव उर्फ़ बिंदु यादव (पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया।
होटल व्यवसाय में रामबालक प्रसाद यादव का अनुभव 20 वर्षों से भी अधिक का है। इससे पहले वे पटना लाइन होटल का सफल संचालन कर चुके हैं, जो अपनी बेहतरीन सेवा, स्वादिष्ट व्यंजनों और अतिथि सत्कार के लिए मशहूर रहा है।

नव-उद्घाटित पटना होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट को आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेहमानों की आरामदायक ठहरने की सुविधा के लिए यहां वेस्टर्न इंडियन बाथरूम, लक्ज़री रूम्स, और एसी/नॉन-एसी केबिन की व्यवस्था उपलब्ध है।
होटल का वातावरण स्वच्छ, पारिवारिक और आरामदायक बनाया गया है, ताकि आने वाले प्रत्येक अतिथि को घर जैसा सुकून महसूस हो। स्वादिष्ट भोजन, आकर्षक इंटीरियर और उच्चस्तरीय सेवा के साथ यह होटल नालंदा जिले के यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए एक नया आकर्षण साबित होगा।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें भोला खान उर्फ़ मकसूद आलम, मुनेश्वर प्रसाद, आलोक प्रसाद यादव, बजरंगी यादव, रामलखन यादव, लाटो यादव, बलवंत कुमार, विनेश यादव और राजकुमार प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने होटल की सुविधाओं और माहौल की सराहना की।