गिरियक नगर पंचायत में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण संपन्न

मुन्ना गिरियक: गिरियक नगर पंचायत की मुख्य पार्षद मोना देवी के द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नगर पंचायत प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन ठाकुर, अंचलाधिकारी सनी कुमार, गिरियक थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद, गिरियक इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा और उपस्थित लोगों ने संविधान और गणतंत्र के महत्व को समझा। मुख्य पार्षद मोना देवी ने अपने संबोधन में संविधान के प्रति निष्ठा और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
