नूरसराय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
नूरसराय (नालंदा) : नालंदा जिले के नूरसराय स्टेशन रोड स्थित अजंता मैरेज हॉल में बुधवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर एकल अभियान के अंतर्गत बिहार भाग भागलपुर द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन आचार्य के द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में अंचल अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद, संरक्षक डॉ. धनंजय कुमार तथा जिला संघ संचालक बृज बिहारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर कुल पांच दिनों तक चलेगा। एकल अभियान के तहत पंचमुखी शिक्षा आधारित कार्य किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य समाज के निचले तबके में रहने वाले लोगों के स्वाभिमान को जागृत करना है। इसके साथ ही बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।
आचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में लोग तेजी से डिजिटल माध्यमों की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि आध्यात्मिकता की ओर रुचि कम होती जा रही है। ऐसे में डिजिटल और आध्यात्मिक—दोनों का संतुलन आवश्यक है। इस प्रशिक्षण वर्ग में भाषा ज्ञान, अंक ज्ञान, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कार शिक्षा एवं हस्तशिल्प का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत शांति कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि एकल गीत सुधा कुमारी एवं वंदना स्वाति कुमारी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर छोटन यादव, रघुनंदन पंडित, रीना रानी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
