नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां: 42,357 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए नालंदा प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के कड़े इंतजाम किए हैं। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें जिले के 41 केंद्रों पर 42,357 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 22,541 छात्र और 19,816 छात्राएं शामिल हैं।
बिहारशरीफ में 32, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खासतौर पर छात्राओं के लिए 18 विशेष केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी, केवल चप्पल पहनकर ही वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
मोबाइल व अन्य उपकरणों पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी परेशानी की स्थिति में परीक्षार्थी टोल फ्री नंबर 18003456323 पर संपर्क कर सकते हैं।
फोटो स्टेट दुकानों पर रहेगी प्रशासन की नजर
परीक्षा के दौरान प्रशासन ने केंद्रों के आसपास स्थित फोटो स्टेट दुकानों और कोचिंग संस्थानों पर विशेष नजर रखने की योजना बनाई है। सुरक्षा के लिए केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
सुरक्षा के लिए 218 स्टेटिक दंडाधिकारी, 38 गश्ती दल, 20 उड़नदस्ता और 7 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी।
अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
