सरकार की मुफ्त बिजली योजना को लेकर विद्युत विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, जानें 125 यूनिट योजना का पूरा लाभ कैसे उठाएं

0
20250802_131248

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर ग्रामीण विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर रूपक कुमार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है। यह सुविधा सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है, जिससे हजारों परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ हो रहा है।

125 यूनिट तक फ्री, उससे अधिक पर ही देना होगा शुल्क

इंजीनियर रूपक कुमार ने स्पष्ट किया कि अगर कोई उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली की खपत करता है, तो उसे कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन यदि खपत 125 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक होती है, तो उपभोक्ता को केवल उस अतिरिक्त यूनिट का ही भुगतान करना पड़ेगा।
उदाहरण के तौर पर यदि किसी उपभोक्ता ने 130 यूनिट बिजली खर्च की है, तो उसे सिर्फ 5 यूनिट का ही बिल देना होगा। बाकी 125 यूनिट सरकार की ओर से मुफ्त दी जा रही हैं।

1000805561

स्मार्ट मीटर पर भी योजना लागू

उन्होंने बताया कि यह योजना स्मार्ट मीटर से जुड़े उपभोक्ताओं पर भी समान रूप से लागू है। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली पर कोई कटौती नहीं की जाएगी। लेकिन जैसे ही खपत 125 यूनिट से अधिक होती है और उसका भुगतान नहीं किया गया होता है, तब बिजली की आपूर्ति रोकी जा सकती है।

फिक्स्ड चार्ज और ड्यूटी की भी दी जानकारी

इंजीनियर रूपक कुमार ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन 1 किलोवाट का है, तो उसे हर महीने ₹40 फिक्स्ड चार्ज देना अनिवार्य है। इसके साथ ही जो अतिरिक्त यूनिट उपभोक्ता खर्च करता है, उस पर 6% की दर से विद्युत शुल्क (ड्यूटी) भी लागू होगा। उन्होंने साफ किया कि उपभोक्ताओं को सिर्फ इन्हीं मदों में भुगतान करना है। किसी भी तरह की छिपी हुई या अनावश्यक वसूली नहीं की जाएगी।

शहरी इलाकों में तेजी से बदली जा रही है वायरिंग

बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर इंजीनियर रूपक कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र में पुराने और खतरनाक नंगे तारों को हटाकर केबल वायरिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें दिन-रात इस काम में जुटी हुई हैं ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

1000805557

उपभोक्ताओं से की अपील

अंत में इंजीनियर रूपक कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली से जुड़ी योजनाओं की सही जानकारी रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को सस्ती, सुगम और सुरक्षित बिजली मिले, इसलिए सभी उपभोक्ता इस योजना का लाभ समझदारी से उठाएं और समय पर बिल भुगतान कर विभाग का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!