रॉयल पैलेस होटल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

नालंदा : वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर प्रसाद एवं अतिपिछड़ा/दलित/अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि ईद एक प्राचीन पर्व है, जो सदियों से भारत में भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती आ रही है। इसमें न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अन्य समुदायों के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आपसी प्रेम एवं सौहार्द का परिचय देते हुए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि ईद, गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने का कार्य करती है और यह एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। भारत में इस पर्व को सदियों से मिलजुल कर मनाया जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में इस सांझी संस्कृति को तोड़ने की साजिशें चल रही हैं। इसके बावजूद न्यायप्रिय और सौहार्द को मानने वाले लोग अपनी अटूट एकता से ऐसी साजिशों को नाकाम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में चंद्रमौली प्रसाद, प्रोफेसर अर्धम शाहनवाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

