ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन

0
IMG-20241214-WA0106

बिहारशरीफ के किसानबाग स्थित ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024, शनिवार को दीपनगर स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के यूकेजी से लेकर अष्टम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा।

1000401593

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. रणवीर कुमार सिन्हा (अधिवक्ता) ने कहा कि इस प्रकार के खेलकूद आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिन्हा ने कहा कि ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल हर वर्ष इस तरह के आयोजन करता है ताकि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जागृत हो और उनके शारीरिक विकास को बल मिले।

1000401599

कार्यक्रम के संरक्षक और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ईश्वर दयाल जी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्पूरी छात्रावास के अधीक्षक प्रो. आनंद कुमार वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षकों और सदस्यों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इनमें निखत परवीन, सविता कुमारी, अनामिका वर्मा, विजया कुमारी, जीनत उल कुबरा, खुशी कुमारी, श्रेया कुमारी, सिमरन कुमारी, सृष्टि कुमारी, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, रुचिका कुमारी, सना जहां, सबा परवीन, सुरुचि कुमारी, अनीशा शर्मा, रवि कुमार, मेजर राहुल कुमार और अमित कुमार का विशेष योगदान रहा।

इस आयोजन ने न केवल बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया, बल्कि विद्यालय परिवार में एकता और सहयोग का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *