डॉ. सुनील कुमार ने किया विकास योजनाओं का उद्घाटन, जनता को “वोट कटवा” से सतर्क रहने की दी सलाह

0
20250802_095119

नालंदा : बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र “वोट कटवा” उम्मीदवारों से सावधान रहने की अपील भी की।

कार्यक्रम की शुरुआत दोसूत पंचायत के रविदास टोला (दोसूत ग्राम) में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन से हुई। इसके बाद मंत्री ने बनवारीपुर मोरा और पतासंग गांवों में नवनिर्मित सीढ़ी घाटों का लोकार्पण किया। वहीं अंबा पंचायत के मिल्कीपुर गांव में पीसीसी पथ का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

1000805051

इन उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान डॉ. सुनील कुमार का जनसंपर्क का अनोखा अंदाज़ लोगों को खासा पसंद आया। सामुदायिक भवन के उद्घाटन के समय वे सीढ़ी पर चढ़कर प्रतीकात्मक रूप से फीता काटते नजर आए। वहीं मिल्कीपुर गांव में वे कुर्सी पर खड़े होकर जनसभा को संबोधित करते दिखे। उनके इस आत्मीय और जमीन से जुड़े अंदाज़ ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, की आने वाले दो महीनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। कई चेहरे आएंगे जो खुद को मसीहा और जाति का ठेकेदार बताकर भ्रम फैलाएंगे। लेकिन ये वही लोग हैं जो चुनाव के समय तो दिखते हैं, पर अगले पाँच सालों तक गायब हो जाते हैं। इन ‘वोट कटवा’ लोगों से सतर्क रहना है।

1000805006

मंत्री ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, की“मैं कोई सामान्य विधायक नहीं, बल्कि आप सभी का बेटा, भाई और पोता हूँ। अगर आप मुझे फिर से अवसर देंगे, तो अगले पाँच वर्षों तक मैं आपके बीच रहकर हर समस्या का समाधान करूंगा। यही मेरी जिम्मेदारी है।”

अपने भाषण के अंत में उन्होंने एक चर्चित कहावत के जरिए लोगों को आगाह करते हुए कहा,
“शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा… लेकिन आपको उस जाल में नहीं फँसना है।”

1000805044

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं, जिनके समाधान का उन्होंने भरोसा दिलाया।

डॉ. सुनील कुमार का यह दौरा राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने वाला भी रहा, जिसमें उन्होंने विकास कार्यों के साथ जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!