घना कोहरा और शीतलहर का कहर, नौनिहालों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

0
IMG-20251222-WA0146

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह के समय दृश्यता अत्यंत कम रहने के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

सबसे चिंताजनक स्थिति स्कूली बच्चों को लेकर बनी हुई है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के बीच छोटे-छोटे नौनिहालों को रोजाना स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है। अभिभावकों का कहना है कि इस भीषण ठंड में बच्चों को घर से बाहर निकालना उन्हें बीमारियों के खतरे में डालने जैसा है।

इसके बावजूद शिक्षा विभाग और संबंधित प्रशासनिक अधिकारी अब तक कोई ठोस निर्णय लेते नजर नहीं आ रहे हैं। न तो विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है और न ही ठंड को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। इससे अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए अविलंब आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि नौनिहालों को इस भीषण ठंड और घने कोहरे से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!