कतरीसराय में लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का शक्ति प्रदर्शन, मुकेश धानुक ने भरी बदलाव की हुंकार

कतरीसराय (नालंदा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक के नेतृत्व में नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम कतरीसराय, मायापुर, पलटपुर, भगवानपुर, सैदपुर, कमल बिगहा एवं बेलारी जैसे गांवों में जाकर स्थानीय गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
“अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के अंतर्गत पार्टी द्वारा सभी वर्गों से संवाद स्थापित किया गया, जिसमें पार्टी के विस्तार और सामाजिक न्याय की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने की बात कही गई। इस अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह और जुनून देखा गया।

जनता ने पार्टी की कार्यशैली की सराहना करते हुए यह भरोसा जताया कि यह पार्टी गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए समर्पित है। लोगों ने यह भी कहा कि पुरानी राजनीतिक पार्टियां केवल शोषण करती हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, शोषित और वंचित वर्ग एकजुट होकर परिवर्तन लाएं और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकें।
जनता को संबोधित करते हुए श्री मुकेश धानुक ने कहा कि जनता के वोट से ही सरकार बनती है, लेकिन दुर्भाग्यवश चुने हुए प्रतिनिधि सत्ता में जाकर मौन साध लेते हैं। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर एक सशक्त बदलाव के लिए आगे आएं।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अमोद कुमार, जिला अध्यक्ष श्री अरविंद धानुक, श्री सोनू कुमार, श्री कैलाश राउत सहित कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।