लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक का नालंदा जिला भ्रमण

0
IMG-20250319-WA0093(1)

लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने नालंदा जिले के बिंद और सरमेरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे बिंद प्रखंड के मिराचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक त्रिभुवन राउत जी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

इसके बाद, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर उन्होंने ग्राम मलमा, राजोपुर, सैदपुर, मननचक, नौरंगा, जहाना सहित कई गांवों का दौरा किया और वहां के गणमान्य व्यक्तियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अतिपिछड़ा, दलित, शोषित और वंचित समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया।

1000562587

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर योगदान देना होगा। उन्होंने सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत है। अन्य राजनीतिक दलों ने हमें सिर्फ आपस में लड़ाने का काम किया है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। वे हमें किसी न किसी लाभ का लालच देकर तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें एकजुट रहकर अपनी शक्ति को समझना होगा।

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “कब तक बट्टाई, चौराहा और पट्टा पर खेती करोगे? अब तो आपकी खुद की खेती तैयार है, इसे स्वयं संभालो और आत्मनिर्भर बनो।”

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, सोनू कुमार समेत कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *