कतरीसराय में साइबर ठगी का भंडाफोड़: तीन सगे भाइयों समेत चार गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामान बरामद

कतरीसराय (नालंदा): स्थानीय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन सगे भाइयों सहित कुल चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़ी मात्रा में साइबर ठगी में प्रयुक्त उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
ठगी का तरीका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये आरोपी एशियन पेंट्स की एजेंसी दिलाने और बजाज फाइनेंस, धनी इंस्टैंट पर्सनल लोन, अल खैर इस्लामिक लोन फाइनेंस जैसी विभिन्न कंपनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन देने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, कृष्ण कुमार, पिता – सदन प्रसाद, विकास तांती, पिता – महेश तांती, आकाश कुमार, पिता – महेश तांती, राहुल कुमार, पिता – महेश तांती है। सभी आरोपी कतरीसराय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के निवासी हैं।
बरामद सामग्री
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त 1 लैपटॉप, 5 वाई-फाई डिवाइस, 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 3 कीपैड मोबाइल, 1 प्रिंटर मशीन, 13 एटीएम कार्ड, 4 चेकबुक, 3 पासबुक, 2 सिम कार्ड, ग्राहकों के नाम, पते और मोबाइल नंबर अंकित बड़ी संख्या में ऑर्डर शीट, ₹21,000 नगद
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि साइबर ठगी की सूचना मिलने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर चिन्हित मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल नंबरों के माध्यम से पता चला है कि उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में प्रशिक्षु एसआई आदित्य कुमार, मुकुंद भारती, एएसआई रुदल पासवान, स्वीटी सोरेन और सहस्त्र पुलिस बल की टीम शामिल थी।
