ओएनजीसी एवं श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था के सहयोग से विद्यालयों में स्वच्छ शौचालय निर्माण

0
IMG-20250327-WA0130

सरमेरा (नालंदा) : ओएनजीसी एवं श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजो रघुनाथ उच्च विद्यालय, सरमेरा (नालंदा, बिहार) स्कूल कोड-72519 एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, केवई (नालंदा, बिहार) स्कूल कोड-72421 में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

नालंदा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय कौशलेन्द्र कुमार जी के अथक प्रयास से छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु ओएनजीसी द्वारा अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) गतिविधियों के अंतर्गत इस शौचालय का निर्माण कराया गया।

इसका उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता भाई भरत जी एवं जदयू नेता किशोर कुमार जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजो रघुनाथ उच्च विद्यालय, सरमेरा के प्रधानाध्यापक शंभु वर्मा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, केवई के प्रधानाचार्य संजय कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, अनुज कुमार एवं अभिषेक कुमार सहित विद्यालय परिवार एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस पहल से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध होगा, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *