किड्ज केयर कान्वेंट के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने मचाया धूम

बिहारशरीफ: स्थानीय हाजीपुर स्थित किड्ज केयर कॉन्वेंट स्कूल के 10वें वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्या नूतन कुमारी, समाजसेवी सुषमा कुमारी, एनसीसी 38 बिहार बटालियन के कैप्टन राकेश रंजन पांडेय, जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन एवं कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में पटना से आई समाजसेवी सुषमा कुमारी ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, निरंतरता और सकारात्मकता के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को एकाग्रता से पढ़ाई करने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी की आदत डालने की सलाह दी।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और “शुभ दिन आयो रे” नृत्य से हुई। पूरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर चला, जिसमें बच्चों ने फैशन शो, झारखंडी लोक नृत्य, कृष्ण एक्ट, “कजरिया” गीत, “धड़क-धड़क,” “चिकनी चमेली,” “बम-बम भोले,” “मैं निकला गड्डी लेके,” “उड़ते बादल से पूछो,” “खुशियों के दिन आए रे,” “चांद से प्यारी दादी मां,” “अपना है बिहार,” “कौने दिशा में लेके चला रे बटोहिया,” “याद पिया की आने लगी,” कव्वाली और गरवा नृत्य जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। निदेशक विनय कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट भी जारी की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शुरुआत 70 विद्यार्थियों से हुई थी, जो अब बढ़कर 850 विद्यार्थियों तक पहुंच चुका है। उन्होंने अभिभावकों के विश्वास और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या नूतन कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के सहयोग की भी प्रशंसा की। समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
