प्रगति यात्रा पर नालंदा पहुंचे CM नीतीश कुमार : नालंदा जिले को 820 करोड़ की सौगात

0
Screenshot_20250220_105327_Gallery

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नालंदा पहुंचे, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से नानद गांव गए। वहां उन्होंने हुनर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, बिहारशरीफ में 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फिटनेस पार्क का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और एमएलसी नीरज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • 177 योजनाओं का किया उद्घाटन (361 करोड़ रुपये की लागत)
  • 86 योजनाओं का किया शिलान्यास (361 करोड़ रुपये की लागत)
  • कुल 263 योजनाएं इस कार्यक्रम में शामिल थे ।

मुख्य कार्यक्रम स्थल नानंद में सभी योजनाओं के शिलापट्ट लगाए गए । यहीं से मुख्यमंत्री रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किये ।

उद्घाटन की जाने वाली प्रमुख योजनाएं

लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार कार्य:

  • पईन एवं आहरों का जीर्णोद्धार: कोरनामां, लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन, मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा, कशमीरीचक, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर, कोनंद आहर, केबई, मैजरा, मडाछ खुर्द, मुरारपुर, कोरारी, जंधारों, लोदीपुर इब्राहिमपुर, बेराटीनेपुरा, चोरसुआ, भोजपुर, बेलछी, सौरे पईन।
  • पक्के नाले का निर्माण: मुरारपुर गांव में।
1000513710

अन्य योजनाएं:

  • पंचायत सरकार भवन: सारे, बेरथू, योगीपुर, महकार।
  • सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट: नानंद में।
  • आंगनबाड़ी केंद्र भवन: नानंद, धुरगांव, बादराबाद, हासेपुर, नवडीहा, अरावां, चकमोदपुर, मायापुर, रसलपुर, चोरसुआ, बंगालीबिगहा, फतेहपुर।
  • विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण: हासेपुर हाई स्कूल, मध्य विद्यालय औंगारी, तेलीयामय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगाबिगहा, केलाबिगहा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कतपुर मुशहरी, दरवेशपुरा मध्य विद्यालय, बिद कन्या मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जमसारी, विक्रमुपर प्राथमिक विद्यालय, वाजितपुर खिरौती उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गगनपुर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, गैबी उच्च विद्यालय, बेलदरिया प्राथमिक विद्यालय, बहादुपुर प्राथमिक विद्यालय, अफजल बिगहा रूखाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर, कैला प्राथमिक विद्यालय, महमदुपुर मध्य विद्यालय, लखुनबिगहा प्राथमिक विद्यालय।
  • चेक डैम निर्माण: सोनावां पईन, बैरीगंज महतमाइन नदी, लाडली पईन, भीमसेन बिगहा निगार के पास।
  • पार्क एवं खेल परिसर का निर्माण:
    • कतरीडीह पीएचसी के पास पार्क सह मैदान।
    • कल्याणबिगहा प्लस टू विद्यालय में खेल परिसर।
  • आरसीसी पुल निर्माण: कुन्तीपुर महादलित टोला, भेड़िया गांव, कतरूबिगहा गांव के पईन पर।
  • जीविका संगठन भवन निर्माण: भमौरा, मौलाना बिगहा, सारे, जुनियार, सिंधौल।
  • ठोस कचरा प्रबंधन भवन: मलावा, जंगीपुर, अस्तपुर।
  • मनरेगा पार्क एवं घेराबंदी: नानंद देवीस्थान।
1000513063

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यात्रा कार्यक्रम

⏰ 10:00 AM – हेलीकॉप्टर से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड पर आगमन।
सड़क मार्ग से ग्राम नानंद के लिए प्रस्थान।
➡ ग्राम नानंद से अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय, सब्बैत के लिए प्रस्थान।
मोहनपुर मत्स्य हैचरी के लिए प्रस्थान।
धरहरा हेलीपैड के लिए वापसी।

✈ हेलीकॉप्टर से:
बिंद उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर आगमन।
➡ सड़क मार्ग से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बिंद के लिए प्रस्थान।
बिंद मोड़, सोहसराय हॉल्ट, बड़ी पहाड़ी फिटनेस पार्क का दौरा।
जिला अतिथिगृह, बिहारशरीफ में विश्राम।

हरदेव भवन सभाकक्ष, नालंदा समाहरणालय में बैठक।
नालंदा कॉलेज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।

✈ हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान 263 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया , जिससे नालंदा जिले में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, जल प्रबंधन, और स्वच्छता से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए ।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *