नालंदा में कारोबारी की बेरहमी से हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंसकर मारीं तीन गोलियां, शव को कुएं में फेंका

नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर मोहल्ले में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह एक कुएं में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विजय सिंह के बेटे नीरज उर्फ झुन्ना (32) के रूप में हुई, जो पेशे से कारोबारी था।
तीन गोलियां मारकर कुएं में फेंका शव
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नीरज को तीन गोलियां मारी गईं—एक गोली दाहिने हाथ की हथेली में, दूसरी चेहरे पर और तीसरी कनपटी में, जो अंदर फंसी हुई थी। इसके अलावा, हत्या से पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया, ताकि वह शोर न मचा सके।
हत्या की आशंका—जमीन विवाद वजह?
नीरज ऑटोमोबाइल एजेंसी चलाने के साथ-साथ जमीन की खरीद-बिक्री भी करता था। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद के चलते उसकी हत्या की गई। हालांकि, अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
हत्या की रात क्या हुआ?
मृतक के चचेरे भाई अंतिक कुमार के अनुसार, छह बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए नीरज के शव को ईंट से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी, कुएं से निकाले जा रहे सबूत
हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान नीरज की चप्पल, चश्मा और अन्य सामान कुएं के पास मिले। इसके अलावा, FSL टीम को मौके से एक 9mm का कारतूस और खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने कुएं से पानी निकालकर हत्या से जुड़े और सबूत जुटाने की कोशिश की, हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।
परिजनों का विरोध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गिरियक-राजगीर मुख्य मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही। इसके बाद एसपी भारत सोनी मौके पर पहुंचे और जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।
MBA कर चुका था, नया होटल बना रहा था
नीरज ने 2015 में दिल्ली से MBA पूरा किया था और तब से अपने कारोबार में लगा हुआ था। वह राजगीर में एक नया होटल भी बनवा रहा था। उसके माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे, और वह परिवार का इकलौता चिराग था।
SIT गठित, जांच जारी
एसपी भारत सोनी ने बताया कि SDPO राजगीर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है और मामले की जांच के लिए सीआई गिरियक को केस का IO नियुक्त किया गया है। पुलिस हर पहलू पर गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
