ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से जीवन ज्योति हॉस्पिटल, बिहारशरीफ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि के 18वीं स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब तथागत के प्रेसिडेंट परमेश्वर महतो तथा जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मुख्य डायरेक्टर डॉ. सुजीत के सहयोग से किया गया। इस दौरान राहुल, निशु, पिंकी, ज्योति सहित 10 भाई-बहनों ने रक्तदान किया।
मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी अनुपमा ने कहा कि राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि को पूरे विश्व में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में 25 अगस्त को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि दादी जी ने आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति के द्वारा मानवता को जीवनदान दिया है।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से सरकार को एक लाख यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया गया है।
अनुपमा बहन और पूनम बहन ने कहा – “रक्तदान महादान है। यह श्रेष्ठ पूजा है, इस जैसा दूसरा कोई दान नहीं है।”