लापता युवक का शव नहर से बरामद: शौच के लिए निकला था, पैर फिसलने से डूबने की आशंका

नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव में शुक्रवार शाम से लापता एक युवक का शव शनिवार को नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान चंद्रदेव चौधरी के 35 वर्षीय बेटे नीरज चौधरी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार नीरज शुक्रवार शाम शौच के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने नहर में उनका शव तैरता देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन का मानना है कि नीरज शौच के बाद पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई। नीरज चौधरी पेशे से टोला सेवक (शिक्षा मित्र) थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है।
कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
