राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग में बिहार का शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया राज्य का मान

0
IMG-20260119-WA0007

हरनौत, नालंदा । उत्तराखंड के रुड़की स्थित सीओईआर यूनिवर्सिटी, वर्धमानपुरम परिसर में 16 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित 23वीं सीनियर, 18वीं जूनियर एवं 2वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 में बिहार के पैरा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 355 पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की 21 सदस्यीय पैरा पावरलिफ्टिंग टीम ने भाग लिया, जिसमें नालंदा जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। नालंदा के झंडू कुमार ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में 190 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं सन्नी कुमार ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में 45 किलोग्राम वजन उठाकर एक और स्वर्ण पदक बिहार की झोली में डाला। इसके अलावा रंजीत कुमार ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में 70 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया।

1001191108

सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की जा सकती है।

बिहार पैरा पावरलिफ्टिंग टीम के कोच कुंदन कुमार पांडे ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और समर्पण के कारण यह सफलता संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया।

नालंदा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के अन्य पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

1001191102

स्वर्ण पदक विजेता झंडू कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ. अनुज कुमार सिन्हा, बिजू थॉमस, प्रो. धनंजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, सत्यनाम कबीर, डॉ. सुभाष कुमार, गौतम कुमार, चंद्रउदय कुमार सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!