हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने के लिए बिहार टीम त्रिपुरा रवाना

0
IMG-20251117-WA0032

नालंदा (बिहार) : त्रिपुरा सरकार और युवा विकास केंद्र, त्रिपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले हेरिटेज फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बिहार की प्रतिभागी टीम सोमवार को त्रिपुरा के लिए रवाना हो गई। रघुनंदन सेवा सदन, नालंदा के नेतृत्व में जा रहे इस दल को लोकगायक एवं ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत तथा सरस्वती विद्या मंदिर, चोरसुआ के निदेशक सोनू कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रघुनंदन सेवा सदन के निदेशक रोहित कुमार ने बताया कि त्रिपुरा सरकार और युवा विकास केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह फेस्टिवल देश एवं पड़ोसी देशों के युवाओं को त्रिपुरा की समृद्ध विरासत से अवगत कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक विविधताओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिससे विभिन्न राज्यों के युवा एक-दूसरे की भाषा, परंपरा और लोककला को समझ सकें।

उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में शामिल प्रतिभागी अपनी मातृभाषा के अलावा देश के अन्य हिस्सों में बोली जाने वाली भाषाएँ सीखते हैं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान अपने क्षेत्र की लोकनृत्य शैली और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करते हैं।

बिहार की टीम में प्रहलाद कुमार, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार, आनंद राज, आशीष कुमार, सानिया सक्सेना, मणिकांत कुमार और राजू कुमार शामिल हैं, जो विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगे।

टीम के रवाना होने के मौके पर उमेश प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, देवकांत सिन्हा, विभा कुमारी, स्मिता कुमारी, सरोज कुमारी, ऊषा कुमारी और गुड़िया सक्सेना मौजूद रहे और सभी ने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!