एम्बुलेंस बनी शराब की दुकान: तहखाने से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

0
Screenshot_20250823_195028_Gallery

मद्यनिषेध थाना हिलसा की विशेष टीम ने एम्बुलेंस के माध्यम से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक एम्बुलेंस के तहखाने से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही कुख्यात शराब माफिया, उसका सहयोगी और एक महिला डमी मरीज को गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को हिलसा मद्यनिषेध थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शराब की खेप एम्बुलेंस से मंगाई जा रही है। गुरुवार को करायपरशुराय इलाके में छापेमारी कर लौट रही टीम ने मकरौता मोड़ के पास सायरन बजाते हुए तेज रफ्तार से आती एक एम्बुलेंस को देखा। पुलिस वाहन देखकर एम्बुलेंस चालक ने पहले गाड़ी धीमी की और फिर गति बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर रोक लिया।

जांच के दौरान पुलिस हैरान रह गई। एम्बुलेंस के अंदर ऊपर एक महिला डमी मरीज के रूप में पड़ी थी, जबकि नीचे बने तहखाने (वॉक्स व पार्टिशन) में शराब छुपाई गई थी। तलाशी में 8 PM ब्रांड की विदेशी शराब के 129 लीटर (15 पेटी, 720 टेट्रा पैक) बरामद किए गए।

पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दयालपुर, हिलसा का सतीश कुमार, पुना गांव का बाल्मीकि यादव और नगरनौसा की मिंतु देवी शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला को डमी मरीज की भूमिका निभाने के एवज में 1500 रुपये दिए जाते थे। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा कि महीने में दो से तीन बार शराब की खेप लाते थे।

एम्बुलेंस से शराब के साथ-साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के तीन अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद किए गए। इससे साफ है कि पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर गाड़ी का नंबर बदल-बदलकर इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी सतीश कुमार हिलसा के दयालपुर गांव का रहने वाला है। वह कुख्यात शराब तस्कर है और पूर्व में भी आरा, कैमूर (मोहनिया) और अन्य जिलों में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में मद्यनिषेध थाना हिलसा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!