“घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने फिल्मी अंदाज में मंदिर में रचाई शादी”

परिवार की असहमति के चलते प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी कर ली। यह घटना तब सामने आई जब लाल बिगहा स्थित सूर्य मंदिर में एक प्रेमी युगल ने फिल्मी अंदाज में शादी रचाई। मंदिर परिसर में दोनों को शादी करते देख स्थानीय लोग एकत्रित हो गए।
प्रेमी युवक रूपेश कुमार (पिता- महेश रजक, निवासी कन्हाईपुर, थाना- मोकामा, जिला- पटना) और प्रेमिका अंजलि कुमारी (पिता- गंगाधर रजक, निवासी अगबिल, थाना- मेदनी चौकी, जिला- लखीसराय) ने अपने घर से करीब 70 किलोमीटर दूर लाल बिगहा के सूर्य मंदिर में पहुंचकर मांग भराई की रस्म पूरी की।
इनकी प्रेम कहानी लगभग दो साल पहले एक रिश्तेदार के शादी समारोह से शुरू हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खा लीं। दोनों अक्सर फोन पर लंबी बातें करते थे, लेकिन उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके बाद उन्होंने घरवालों से छुपकर शादी करने का निर्णय लिया।
भीड़ में किसी ने युवक को पहचान लिया और उसकी बुआ, जो अहियाचक, कतरीसराय में रहती हैं, को घटना की जानकारी दी। बुआ ने तुरंत दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी।
प्रेमी जोड़े की यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। दोनों के साहसिक कदम ने यह साबित कर दिया कि प्यार के रास्ते में कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। परिवार की ओर से फिलहाल किसी प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह घटना इस बात को दर्शाती है कि आधुनिक दौर में भी सामाजिक परंपराओं और प्रेम के बीच टकराव जारी है। प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी को अंजाम देकर एक नई मिसाल कायम की है।