यूपी के युवक ने नालंदा में लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग बना आत्महत्या की वजह?

0
youth of up

नालंदा जिले के पीर बीघा ओपी क्षेत्र के कन्हैयागंज गांव में उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की रात हुई, लेकिन इसका पता मंगलवार सुबह चला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिउड़ी निवासी 21 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले दो साल से अपने भाई विनीत कुमार के साथ कन्हैयागंज में रहकर मिकी माउस झूला बनाने का काम कर रहा था

मृतक के भाई विनीत कुमार ने बताया कि सचिन पिछले 5-6 महीने से एक लड़की से बातचीत कर रहा था, जो उत्तर प्रदेश की ही रहने वाली थी। आशंका है कि प्रेमिका से किसी बात पर कहासुनी होने के बाद सचिन ने यह कदम उठाया। आत्महत्या करने से पहले उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया

मंगलवार सुबह जब एक कर्मी काम करने के लिए कारखाने पहुंचा, तो उसने सचिन को फंदे से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत इस घटना की सूचना सचिन के भाई को दी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पीर बीघा ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की बात सामने आई है। इस संबंध में परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *