सरस्वती पूजा को लेकर लहेरी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश
बिहार शरीफ। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर लहेरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी वरीय अधिकारियों से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से बताया गया कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा आतिशबाजी की भी अनुमति नहीं होगी। प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही लाइसेंस प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि आवेदन के लिए आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। शांति समिति के सदस्यों एवं आम लोगों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें।
थाना प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शराब माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
