पूर्णिया: सूटकेस से मिले हथियार, सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर सूटकेस से हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद हथियार और सामान
पुलिस ने सूटकेस की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो खाली मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और सात खोखा (खाली कारतूस) बरामद किए हैं।
गिरफ्तार सप्लायर की पहचान
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहनिया चकला पंचायत के बेलाचांद गांव निवासी घनश्याम पोद्दार के बेटे शंकर पोद्दार के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकर पोद्दार अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखता है और उन्हें सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी और गिरफ्तारी
बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेलाचांद स्थित शंकर पोद्दार के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान एक कमरे में रखा सूटकेस मिला। सूटकेस खोलने पर हथियार और कारतूस बरामद हुए।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान सप्लायर शंकर पोद्दार ने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी
इस सफलता में बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई संतोष कुमार, पवन कुमार चौधरी, रश्मिका कुमारी, एएसआई रविन्द्र कुमार, राज किशोर राय, प्रेम रंजन तिवारी और जिला आसूचना इकाई के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध हथियारों या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।