गुजरात में फर्जी ED की टीम पकड़ी गई, 1 महिला समेत 12 लोग गिरफ्तार

गुजरात में फर्जीवाड़े का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कच्छ के गांधीधाम में पुलिस ने फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बनाकर व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी फर्जी ईडी अधिकारी बनकर व्यापारियों पर छापेमारी करने और उन्हें धमकाकर वसूली करने की साजिश रच रहे थे।
कैसे हुआ खुलासा?
गिरफ्तार आरोपियों ने हाल ही में एक ज्वैलर्स फर्म पर छापा मारकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने लूटे थे। छापेमारी के बाद व्यापारी को इन पर शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें बनाईं और तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से लाखों रुपये के गहने और लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। यह भी सामने आया है कि गिरोह ने 15 दिन पहले फर्जी छापेमारी की योजना बनाई थी। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
फर्जीवाड़ा: ‘स्पेशल-26’ फिल्म की याद
इस घटना ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म स्पेशल-26 की कहानी की याद दिला दी। फिल्म में अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे अभिनेता फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारियों से लूटपाट करते हैं। इसी तरह, गुजरात के इस गिरोह ने भी ईडी अधिकारी बनकर व्यापारियों को निशाना बनाया।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। आप ने कहा, “गुजरात में फर्जीवाड़े का मॉडल तैयार हो चुका है। फर्जी पीएमओ अधिकारी, फर्जी जज और अब फर्जी ईडी की टीम! नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में इतना फर्जीवाड़ा कैसे हो रहा है?”
पुलिस की कार्रवाई सराहनीय
गुजरात पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी एक आरोपी फरार है। यह घटना बताती है कि अपराधी किस तरह सरकारी संस्थानों के नाम का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
फर्जी ईडी टीम का भंडाफोड़ होने से यह साफ हो गया है कि अपराधी अब नए-नए तरीकों से ठगी और वसूली को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे मामलों से सतर्क रहने और सही समय पर पुलिस को सूचना देने की आवश्यकता है।