रॉयल मेंटर्स स्कूल, गगन दीवान, बिहार शरीफ का शुभारंभ सह “तालीम उत्सव रॉयल–2026” का आयोजन

0
IMG-20260118-WA0042

बिहार शरीफ के गगन दीवान स्थित रॉयल मेंटर्स स्कूल में शुभारंभ सह तालीम उत्सव रॉयल–2026 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत मानस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ, नालंदा जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अनवर तथा विद्यालय के निदेशक मोहम्मद इस्माइल अली ने संयुक्त रूप से किया।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत मानस ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के निदेशक मोहम्मद इस्माइल अली ने अपनी अन्य शाखाओं के अनुभव को समेटते हुए शिक्षा को समर्पित इस विद्यालय की शुरुआत गगन दीवान, बिहार शरीफ में की है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि वे विद्यालय परिवार को सहयोग करें, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास को उत्कृष्ट स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शिक्षा और संस्कार—दोनों का सुंदर समन्वय स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

1001189330

विद्यालय के निदेशक मोहम्मद इस्माइल अली ने अपने संबोधन में कहा कि रॉयल मेंटर्स स्कूल में आधुनिक शिक्षा सुविधाएँ जैसे कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लासरूम एवं एडवांस प्ले इक्विपमेंट उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अभिभावकों के सहयोग से बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभा को निखारने में विद्यालय सफल होगा।

विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जाहिद अनवर ने कहा कि एक युवा विद्यालय निदेशक का शिक्षा के प्रति समर्पण काबिले-तारीफ है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एक दिन इस विद्यालय के बच्चे देश-दुनिया में नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों मोहम्मद अख्तर, डॉ. सद्दाम, ई. टीपू, मोहम्मद शहजादा शाह एवं विद्यालय के संरक्षक मोहम्मद हरीश उर्फ मोहम्मद बेनाम ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय के निदेशक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का समर्पण बच्चों की प्रतिभा में स्पष्ट रूप से झलकता है।

20260118 142557

विद्यालय प्रबंधन द्वारा समर्पित सेवा हेतु विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गान, “पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”, मोबाइल की लत, स्कूल विजन एक्ट तथा प्यारे बाबा गीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। इन प्रस्तुतियों में ज्ञान, माहिरा, अयान आलम, कामरान, अरहान, एलिजा कमाल, सैनीफा, अमान, अदिरा, जन्नत, सादिया, अली, तामीर, समीर, मन्नत, सरीन, आलिया, अयात फातिमा, आफरीन, नादिरा फातिमा, मोदीहा इकबाल, मोदीहा खान, कायनात, इमाद, आशिक, फरहान, ईमरोज, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, फैजान, साजिद, माविया, जैनब, फलक, सरफरोश, शाद सहित अनेक बच्चों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वाणी में मोहम्मद फिरोज ने किया।
विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सामूहिक एवं सस्वर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!