किड्ज केयर कान्वेंट में क्रिसमस एवं अटल बिहारी वाजपेई जयंती समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
बिहार शरीफ : स्थानीय हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज केयर कान्वेंट के प्रांगण में क्रिसमस पर्व के साथ-साथ भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साथ ही उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए केक कट कर उनका जन्मदिन मनाया गया। विद्यालय की व्यवस्थापक विनय कुमार ने पहली बार अपने वर्ग के अंतिम रोल नंबर वाले बच्चों को एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को केक कट करने का मौका दिया, जो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
मुख्य कार्यक्रम के रूप में अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित विशेष सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्या नूतन कुमारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक कुशल वक्ता, संवेदनशील कवि, दृढ़ संकल्प वाले नेता एवं सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उनका जीवन सादगी, सत्यनिष्ठा एवं जनसेवा का अनुपम उदाहरण रहा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
वाजपेई जी की वाणी में ओज, उनके विचारों में स्पष्टता और उनके व्यवहार में शालीनता झलकती थी। संसद में उनके भाषण न केवल राजनीतिक बहस का स्तर ऊँचा करते थे, बल्कि विपक्ष को भी सम्मान देना उनकी विशेष पहचान थी। उन्होंने सदैव लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की और राजनीतिक मर्यादाओं को जीवित रखा।
प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को देश आज भी गर्व के साथ याद करता है। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, पोखरण परमाणु परीक्षण, शांति प्रयासों के तहत बस यात्रा तथा पड़ोसी देशों से संवाद जैसे ऐतिहासिक निर्णयों ने उन्हें विश्वपटल पर भारत का सशक्त चेहरा बनाया।
छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं कविता के माध्यम से बताया कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि सच्चा नेता वही होता है जो सत्ता में रहकर भी विनम्र बना रहे और राष्ट्रहित को सर्वोपरि माने।
विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि
“आज की युवा पीढ़ी को अटल बिहारी वाजपेई जी के आदर्शों से सीख लेनी चाहिए – ईमानदारी, राष्ट्रभक्ति, सहिष्णुता और सकारात्मक सोच ही सफलता की असली कुंजी है।”
कार्यक्रम के दरमियान ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को म्यूजिकल चेयर गेम खेलने का भी मौका मिला।अव्वल आए छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्या द्वारा गिफ्ट देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सांता क्लास बने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुनील कुमार के द्वारा सभी बच्चों को मिठाई एवं उपहार वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और पूरा विद्यालय प्रेम, श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण दिखाई दिया।
