नालंदा में भूमि विवाद में घायल युवक की मौत, गांव लौटते ही हुआ था हमला
नालंदा (बिहार) : नालंदा जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोरा तालाब में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की सोमवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरा तालाब निवासी द्वारिका पासवान के 30 वर्षीय पुत्र पवन पासवान के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में चचेरे भाई राजेश पासवान ने बताया कि गोतिया के साथ पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में शनिवार दोपहर पवन पासवान पर उसके ही गोतिया द्वारा घर पर चढ़कर हमला कर दिया गया, जिसमें पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।
मारपीट के बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में इलाज के क्रम में एक निजी क्लिनिक में पवन की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि भूमि विवाद के कारण पवन अपने पूरे परिवार के साथ पानीपत में रहता था। शनिवार को ही वह गांव लौटा था। स्नान कर दरवाजे पर आते ही उस पर हमला कर दिया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेष कुमार झा ने बताया कि गोतिया पक्षों के बीच शनिवार को मारपीट की घटना हुई थी। इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।
साथ ही आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
