अस्थावां विधानसभा से मुकेश धानुक ऊर्फ अरमान देव ने दाखिल किया नामांकन बोले— अस्थावां की जनता ही असली विधायक

0
Screenshot_20251016_193258_WhatsApp

बिहार शरीफ (नालंदा) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ़ मुकेश धानुक ने आज अस्थावां (171) विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय, बिहार शरीफ में दाखिल किया। उनके नामांकन के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।

नामांकन के बाद कार्यालय परिसर के बाहर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से अरमान देव का भव्य स्वागत किया और “अरमान देव जिंदाबाद”, “लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी अमर रहे” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

1001005144

मौके पर अरमान देव ने कहा कि अस्थावां की जनता अब बदलाव के मूड में है। जनता ने हमें जो स्नेह और विश्वास दिया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैं वादा करता हूं कि विधायक बनकर जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के साथ उठाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि अस्थावां की जनता ही असली विधायक है — मैं सिर्फ उनका सेवक बनकर काम करूंगा।

कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि इस बार अस्थावां में बदलाव तय है, क्योंकि जनता अब विकास और पारदर्शिता चाहती है। उन्होंने भरोसा जताया कि अरमान देव की जीत निश्चित है।

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश महासचिव श्याम किशोर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक, जिला सचिव विरमनी राउत, जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, कौशलेंद्र प्रसाद उर्फ मन्नू जी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार बिंद (अस्थावां) एवं गजाधर कुमार (सरमेरा), गार्जियन श्रीकांत प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद सहित हजारों ग्रामीण जनता और कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!