कतरीसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त,मायापुर मोड़ पर सीमा शिल करने हेतु चेकपोस्ट स्थापित, वाहनों की सघन जांच शुरू

0
IMG-20251014-WA0118

कतरीसराय (नालंदा) : आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। नवादा जिले से सटे मायापुर मोड़ (राज्य राजमार्ग संख्या 71) पर सीमा शिल करने के उद्देश्य से चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां हर आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

अधिकारी व पुलिस बल की तैनाती

चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के रूप में कृषि सलाहकार रामचंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस बल के साथ एसआई संजय सिंह को तैनात किया गया है।

1000999640 edited scaled

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए चेकपोस्ट का निर्माण कराया गया है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों पर नजर रखना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करना है।

लगातार निगरानी और गश्त तेज

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल लगातार थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व पर अंकुश लगाया जा सके।

मतदाताओं के लिए भयमुक्त माहौल सुनिश्चित

चेकपोस्ट और गश्ती दल की सक्रियता से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, जिससे मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!