बाढ़ के पंडारक रेलवे हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर ताड़ापर गांव के तीन लोग की हुई मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल

0
Screenshot_20250920_185101_WhatsApp

हरनौत (नालंदा) : नालंदा के हरनौत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां शुक्रवार को हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत के ताड़ापर गांव के तीन व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसरा हुआ है। तीनों मृतक व्यक्ति सरथा पंचायत के ताड़ापर गांव के स्वर्गीय रविंद्र मांझी के 23 वर्षीय पुत्र जीतू मांझी, जवाहर मांझी के 20 वर्षीय पुत्र गोविंदा मांझी एवं स्वर्गीय सौदागर मांझी के 65 वर्षीय पुत्र रीतलाल मांझी हैं। जबकि जगलाल मांझी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

मृतक के परिजन मंटू मांझी ने बताया कि ताड़ापर गांव से जगलाल मांझी अपनी बेटी के शादी के पूर्व छेका देने के लिए गांव से 50 से अधिक लोग वाहन पर सवार होकर बाढ़ के इंग्लिश बीघा गांव जा रहे थे। दोपहर साढ़े 3 बजे के वक्त कुछ लोग रेल पटरी के किनारे पैदल जा रहे थे। उसी दरमियान ट्रेन की चपेट में आने से तीन व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

जख्मी को इलाज के लिए आनन फानन में पीएमसीएच अस्पताल पटना ले गए जहां डॉक्टर इलाज करने से मना कर दिए। उसके बाद जख्मी को बिहार शरीफ लाया गया जहां अभी नाजुक स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना के संबंध में सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार की सुबह में तीनों शव को वापस गांव लाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के तीनों परिवार को कवि अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दिए हैं। शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। गांव में एक साथ तीन लोगों के अर्थी उठने से सभी के आंख से आंसू छलक गए।

इस घटना के बाद गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आने की सिलसिला शुरू हो गई है। मृतक के परिजन ने बताया कि इतनी बड़ा घटना हो गई लेकिन प्रखंड स्तरीय कोई भी पदाधिकारी गांव में नहीं पहुंचे। रेल थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला हो गया है।

वही घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। फोन के माध्यम से परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!