अनिल कुमार अकेला की समाधान यात्रा बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर पहुँची, नल-जल और अधूरी सड़क को लेकर नगर निगम पर साधा निशाना

बिहार शरीफ (नालंदा) : राजद के वरिष्ठ नेता एवं 172 बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार अनिल कुमार अकेला ने समाधान यात्रा के अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर मोहल्ले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को नज़दीक से जाना।
श्री अकेला ने कहा कि बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में लाखों की लागत से निर्मित पेयजल सुविधा भवन लगभग दो वर्ष पूर्व बनाया गया था, किंतु देखरेख के अभाव में आज पूरी तरह बेकार हो गया है। नगर निगम इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गरीब जनता टैक्स देती है, लेकिन उनके पैसे का उपयोग वास्तविक विकास की बजाय केवल दिखावे और विज्ञापनों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नल-जल योजना अब तक पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश गरीब परिवारों तक नहीं पहुँची है। सरकार केवल विज्ञापनों के माध्यम से बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करती है, जबकि धरातल पर गरीब जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने मंसूर नगर से बड़ी पहाड़ी धर्मशाला रोड पर चल रहे अधूरे सड़क निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए। पिछले छह महीनों से काम अधूरा पड़ा है, जिससे पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। आने वाले प्रमुख त्यौहार — गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा — को देखते हुए भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। कार्यस्थल पर न तो कोई डिस्प्ले बोर्ड है और न ही यह स्पष्ट है कि यह कार्य किस मद से, कितनी लागत से और किस विभाग व ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। यह सीधे तौर पर नियम-कानून की अवहेलना है।
श्री अकेला ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याएँ बेरोज़गारी, शिक्षा, पलायन और रोज़गार की कमी हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे मिलकर तेजस्वी यादव की जनहितैषी सरकार बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देकर ही जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान संभव है।
समाधान यात्रा के दौरान बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर के विभिन्न वर्गों — वैश्य, अति पिछड़ा, दलित और महादलित समुदाय — के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से रवि यादव लड्डू जी, विकास गुप्ता, रवि यादव, राजकुमार साह, अवधेश साव, राहुल पासवान, पप्पू यादव, सुरेश यादव, शिवकुमार गुप्ता, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद इकबाल, कारू गुप्ता, उमेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, ओम साव, पप्पू चंद्रवंशी, राहुल गांधी, मनोज राम सहित कई लोग उपस्थित रहे।