मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया गुप्ताधाम ईको पर्यटन योजना का शिलान्यास, शिवलिंग के होंगे लाइव दर्शन

मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया 14.91 करोड़ की लागत वाली गुप्ताधाम ईको पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास, कहा – बिहार में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
बिहार : रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड स्थित कैमूर की पहाड़ियों में बसे पौराणिक और धार्मिक स्थल बाबा गुप्ताधाम को अब आधुनिक स्वरूप मिलेगा। बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को 14.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुप्ताधाम ईको पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “बिहार सरकार इको पर्यटन के क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल विकास को लेकर पूरी तरह तत्पर है और गुप्ताधाम इसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण बनेगा।”
मौके पर उन्होंने बताया कि गुप्ताधाम को धार्मिक मान्यता और पौराणिक कथा दोनों से जोड़ा जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए कैमूर की गुफाओं को अपना निवास बनाया था, जिसके कारण इस स्थल का नाम गुप्ताधाम पड़ा। इसके साथ ही भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार से ‘मोहनियां’ और भस्मासुर से ‘भभुआ’ नाम पड़ा। सावन के महीने में यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंत्री ने कहा कि गुप्ताधाम का विकास न केवल श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है बल्कि यह पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

मंत्री ने बताया कि नई योजना के तहत गुफा में मौजूद ऑक्सीजन की कमी और पानी जमाव जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके लिए आधुनिक वेंटिलेशन सिस्टम और ड्रेनेज व्यवस्था विकसित होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गुफा के भीतर पैदल मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा। गुप्ताधाम परिसर का व्यापक सौंदर्यीकरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स विकसित होंगे, जिससे भीड़ का दबाव नियंत्रित रहेगा। साथ ही परिसर में दुकानों का उन्नयन कर आधुनिक और आकर्षक रूप में नई दुकानें बनाई जाएंगी।
डॉ कुमार ने कहा कि धार्मिक आकर्षण बढ़ाने के लिए गुप्ताधाम और दुर्गावती डैम पर भगवान शिव से प्रेरित दो भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि यह द्वार श्रद्धालुओं को दूर से ही गुप्ताधाम की भव्यता का अनुभव कराएंगे और स्थल को एक पहचान देंगे। योजना के तहत श्रद्धालुओं की बुनियादी जरूरतों को भी प्राथमिकता दी गई है। स्थल पर खान-पान का एक अलग क्षेत्र विकसित होगा, धर्मशाला और शौचालय की समुचित व्यवस्था होगी, साथ ही पानी और बिजली जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी व्यवस्थाओं को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ सुनील कुमार ने कहा कि गुप्ताधाम के धार्मिक महत्व को देखते हुए भगवान शिव के शिवलिंग का लाइव टेलीकास्ट बड़े LED डिस्प्ले स्क्रीन पर परिसर के बाहर दिखाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इससे बुजुर्ग और असमर्थ श्रद्धालु भी बिना गुफा के अंदर गए भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आज बिहार में इको पर्यटन, धार्मिक स्थलों का संरक्षण और पर्यावरण संतुलन एक साथ साधा जा रहा है। यह एनडीए सरकार की सोच और संकल्प का परिणाम है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को आशीर्वाद देगी।”