दोसुत पंचायत में मनोज तांती का जनसंवाद, बोले – हर गांव में बनेगा लाइब्रेरी और शौचालय

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दोसुत पंचायत के बिभिन्न गाँव में मनोज कुमार तांती के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है, उनका निदान वे जल्द करेंगे।
मनोज तांती ने बताया कि उन्होंने बिहार शरीफ में कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा हमारे नगर निगम क्षेत्र मे वृद्धाश्रम, लाइब्रेरी, पार्क जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। आगे उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस बार वह आपके क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में खड़ा हो रहे हैं। यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है और वे जीतते हैं, तो हर गांव में पुस्तकालय, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जो स्कूल बंद हैं उन्हें पुनः चालू किया जाएगा।
ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उन्होंने वार्ड नंबर 2 में खराब पड़े शौचालय की शिकायत पर तुरंत फोन कर कार्रवाई कराई, और समस्या का निदान किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने मनोज तांती को भरपूर समर्थन दिया। उनका कहना था कि मनोज तांती हमारे घर के भाई जैसे हैं और इन्हें जीताकर ही हम अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

जनसंवाद कार्यक्रम में राजेश यादव, सुदेशी चौहान, नीतीश कुमार शर्मा, राहुल पासवान, सुभाष तांती, राहुल वर्मा, शंकर पासवान, मुन्ना कुमार, करण यादव, लालजीत रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।