पीएम मोदी के आगमन से पहले गयाजी में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की अनोखी कलाकृति, पत्तियों पर उकेरी तस्वीर

0
IMG-20250821-WA0230

बोधगया (बिहार) : बिहार के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गया दौरे को लेकर अपने अनोखे अंदाज में स्वागत किया है। मधुरेंद्र ने गुरुवार को बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय प्रांगण में अपनी कलाकृति के जरिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी तीन सेंटीमीटर की पीपल की हरी पत्तियों पर भगवान बुद्ध को प्रणाम करते प्रधानमंत्री मोदी की मनमोहक तस्वीर बनाई और साथ ही लिखा— “वेलकम मोदी जी इन गयाजी”। यह अद्भुत कलाकृति मधुरेंद्र ने लगभग पांच घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार की।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति में गया के विष्णुपद मंदिर, बोधगया के बौद्ध मंदिर का सौंदर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगा ब्रिज, गया से दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, और कोडरमा-गया-वैशाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को भी दर्शाया है। उनका उद्देश्य कला के माध्यम से पर्यटकों और आम लोगों को बिहार के विकास और बौद्ध सर्किट से जुड़े महत्व के बारे में जागरूक करना है।

मधुरेंद्र ने मीडिया से कहा—
“जब-जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार की पुण्यभूमि पर कदम रखते हैं, तब-तब विकास की गंगा और भी वेग से बह निकलती है। यह सिर्फ योजनाओं के उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदयस्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है। हम गयाजी की पवित्र धरती पर प्रधानमंत्री जी का हृदय से कलात्मक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं।”

पहले भी बना चुके हैं अनोखी कलाकृतियाँ

मधुरेंद्र पूर्व में भी कई अवसरों पर अपनी कला से प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर चुके हैं।

  • 15 अगस्त पर “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर शानदार रेत कला बनाई।
  • भागलपुर में 20 टन बालू पर 20 फीट ऊंची पीएम मोदी की रेत प्रतिमा तैयार की।
  • पहलगाम हमले के बाद “थैंक्यू मोदी जी फॉर ऑपरेशन सिंदूर” लिखकर पीएम का आभार जताया।
  • मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन पर मिट्टी से उनकी तस्वीर बनाकर स्वागत किया।

सम्मान और उपलब्धियाँ

  • वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से सम्मानित।
  • लोकसभा चुनाव 2019, विधानसभा चुनाव 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर।
  • वर्ष 2023 में नाम “बिहार की महान हस्तियां” पुस्तक में दर्ज।
  • जून 2025 में नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज, ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित।
  • हाल ही में भारतीय संसद में वर्ष 2025 का “भारत गौरव अवार्ड” प्राप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!