रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बिहार सेंट्रल स्कूल में राखी प्रतियोगिता और वृक्ष संरक्षण का संकल्प

0
IMG-20250808-WA0182

रनालंदा – क्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बिहार सेंट्रल स्कूल, शिक्षा नगर, डोईया में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने प्रांगण में स्थित आम के वृक्ष पर राखी बांधकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया। बच्चों ने कहा कि यह पेड़ हम सबके जीवन का आधार है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।

कुछ बच्चियों ने अपने सहपाठियों की कलाइयों पर राखी बांधकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि हम सभी भाई-बहन जैसे एक सूत्र में बंधे रहें और मिलकर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है, जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती है। उन्होंने बच्चों को इस त्यौहार के महत्व और इसकी परंपराओं के बारे में जानकारी दी।

अंत में, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व से अवगत कराते हुए सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!