उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में दो शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

नूरसराय (नालंदा) : नूरसराय प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शेरपुर में एक भावुक क्षण उस समय देखने को मिला जब विद्यालय परिवार ने दो शिक्षकों – पुरुषोत्तम पांडेय और इंदु कुमारी – को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
दोनों शिक्षक हाल ही में BPSC द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं। पुरुषोत्तम पांडेय को नूरसराय प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तथा इंदु कुमारी को वेन प्रखंड के एक विद्यालय में प्रधान शिक्षक पद पर पदस्थापित किया गया है।
पुरुषोत्तम पांडेय विगत 11 वर्षों से स्नातक ग्रेड शिक्षक के रूप में जबकि इंदु कुमारी पिछले 15 वर्षों से बेसिक ग्रेड शिक्षक के रूप में विद्यालय में कार्यरत थीं। दोनों शिक्षकों को विद्यालय के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रभारी रीतेश कुमार और नूरसराय प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “इन दोनों शिक्षकों ने मेहनत, ईमानदारी और कार्यकुशलता से विद्यालय को नई ऊंचाई दी है। उनका जाना हमारे लिए क्षति है, पर विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत यह स्वागत योग्य उपलब्धि है।”
समारोह में शिक्षकों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, डायरी, कलम और अन्य उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर दोनों शिक्षकों ने भी विद्यालय के छात्रों को कॉपी-कलम भेंट की तथा रसोइयों को अंगवस्त्र देकर आभार प्रकट किया।
इस विदाई समारोह के दौरान पूरा विद्यालय परिसर भावुकता के माहौल से भर गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक – अजीत कुमार, विवेक कुमार, गीता कुमारी, मन्नु पांडेय, राजीव सक्सेना, आभा अंकिता सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
