नालंदा में बड़ी डकैती: किराना दुकानदार के घर नकाबपोश लुटेरों का धावा, परिवार को बंधक बनाकर तीन लाख नकद और लाखों के जेवरात लूटे

अस्थावां (नालंदा) : नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव में बीती रात एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। किराना दुकानदार रंजीत साव के घर में हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। घटना देर रात करीब 12 बजे की है, जब छह की संख्या में डकैत छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और पूरे परिवार को बंधक बनाकर डेढ़ घंटे तक डकैती को अंजाम दिया।
पीड़ित रंजीत साव के अनुसार, सभी डकैत हथियार से लैस थे और उन्होंने घर के सभी सदस्यों को नींद से उठाकर आंगन में लाकर एक जगह बैठाया और उनके हाथों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद डकैतों ने पूरे घर की तलाशी ली, स्टोरवेल, पेटी और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 3 लाख रुपये नकद और लगभग 4.5 लाख रुपये के जेवरात और कीमती सामान लूट लिए।
डकैती का विरोध करने पर रंजीत साव और उनके बेटे के साथ मारपीट भी की गई। डकैत आपस में मगही और शुद्ध हिंदी में बातचीत कर रहे थे और सभी की उम्र लगभग 25 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। भागते समय अपराधियों का एक हथियार (कट्टा) और लोहा काटने वाला कटर घटनास्थल पर छूट गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर नुरुल हक, अस्थावां पुलिस, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। पूरे घर को सील कर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। रंजीत साव अपने घर में ही किराना दुकान चलाते हैं, जिससे आमदनी होती थी। घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डकैतों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
