उद्योगपति गोपाल खेमका की निर्मम हत्या पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया गहरा शोक, सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा की मांग

0
20250707_171811

बिहारशरीफ (नालंदा) : प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति स्वर्गीय गोपाल खेमका की नृशंस हत्या से आहत नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सोमवार को स्थानीय सावित्री पैलेस में एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर चैंबर के सदस्यों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए राज्य सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ठोस मांग की।

सभा की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने की। उन्होंने कहा, “गोपाल खेमका जी की निर्मम हत्या ने समूचे व्यापारी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। आज व्यापारियों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल है। यह बेहद चिंताजनक है कि जो वर्ग सरकार को सर्वाधिक राजस्व देता है, उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। सरकार को तत्काल हस्तक्षेप कर दोषियों को कड़ी सजा दिलानी चाहिए और व्यापारियों की सुरक्षा की ठोस गारंटी देनी चाहिए।”

1000747021

इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, रोटरी क्लब के सचिव एवं होटल एंड मैरिज हॉल संघ के सचिव मनीष चंद्र यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है और व्यापारी सबसे आसान निशाना बनते जा रहे हैं।

1000746639

चैंबर के वरिष्ठ सदस्य दीपक कुमार ने भी शस्त्र लाइसेंस की मांग को दोहराते हुए कहा कि, “व्यापारियों की आत्मरक्षा के लिए योग्य एवं विश्वसनीय व्यक्तियों को लाइसेंस जारी किया जाना चाहिए ताकि वे आपात स्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।”

सभा में स्वर्गीय गोपाल खेमका को श्रद्धांजलि देते हुए सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

1000746634

इस अवसर पर चैंबर के सचिव डॉ. विपिन कुमार सिंह, महासचिव जवाहरलाल गांधी, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, विनय कुमार, अनिल तनेजा, पंकज सिंह, संजीत गुप्ता, बबलू कुमार, विवेक गुप्ता, दीपक कुमार (उर्फ दीपू जी), शशिभूषण गुप्ता, किशोर कुणाल गुप्ता, बबलू गुप्ता, मोदी जी, रवि कुमार, भोला प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

सभा के अंत में चैंबर ने यह भी संकल्प लिया कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारी समुदाय व्यापक स्तर पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!