उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर तैलिक साहू सभा एवं व्यापारियों में आक्रोश, शोक सभा आयोजित

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में तैलिक साहू सभा और व्यापारिक समुदाय ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस संबंध में रविवार को मथुरिया मोहल्ला, बिहार शरीफ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सभा की संचालन तैलिक वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता श्री अनिल कुमार अकेला ने की। उन्होंने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे बिहार के व्यवसायियों को हिला कर रख दिया है। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है। सरकार अपराध नियंत्रण में विफल हो गई है, और व्यापारियों की सुरक्षा अब केवल वादों तक सीमित रह गई है।”
सभा में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी घटना की कड़ी निंदा की। समाजसेवी श्री अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि “अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और उन्हें शीघ्र दंडित किया जाए।”

युवा समाजसेवी श्री सन्नी गुप्ता ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ केवल कागजों पर है। राजधानी पटना के वीआईपी क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या होना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।” उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल सफेदपोश तत्वों की भी जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सभा के दौरान स्वर्गीय गोपाल खेमका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास कुमार उर्फ लड्डू, रंजीत कुमार अकेला, विवेक कुमार, कुणाल गुप्ता, उदय बाबू, डोमन साहब, सेवानिवृत्त पदाधिकारी अंबिका बाबू, राजेश रंजन गुप्ता, दिलीप कुमार, हिमांशु गुप्ता, सोनू गुप्ता, संजय उर्फ संजू जी, राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।