नालंदा में वेदांता स्पीच एंड हियरिंग केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ, श्रवण व वाक रोगियों को मिलेगी राहत

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित भैसासुर में वेदांता स्पीच एंड हियरिंग केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. शशि रंजन, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. राजीव रंजन और डॉ. धीरज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर सेंटर के संचालक एवं वाक व श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ. अंगद कुमार ने बताया कि यह नालंदा जिला का पहला ऐसा सेंटर है, जो विशेष रूप से बोलने और सुनने की समस्याओं के निदान के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि जिन लोगों को सुनने और बोलने में कठिनाई होती है, उन्हें आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान कर जीवन में सुधार लाना।”
मुख्य अतिथि डॉ. श्याम किशोर प्रसाद और डॉ. शशि रंजन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेंटर नालंदा के उन बच्चों और लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जो श्रवण और वाक संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इससे उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सकेगा और वे सामान्य जीवन जी सकेंगे।

इस मौके पे डॉ. अंगद कुमार, डॉ. राणा गौतम, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. राजीव रंजन, पंकज कुमार, विनय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस सेंटर से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा मिलेगी।