बिहार शरीफ में तैलिक वैश्य महासभा वार्ड 30 की बैठक सम्पन्न, 13 जुलाई को भामाशाह सम्मान समारोह का होगा आयोजन

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला तैलिक वैश्य महासभा की वार्ड संख्या 30 की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को साई नाथ उत्सव मैरेज हॉल, खंदक पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड आयुक्त प्रतिनिधि सोनू गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन अर्जुन गुप्ता ने किया।
बैठक में महासभा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने बताया कि आगामी 13 जुलाई को टाउन हॉल, हॉस्पिटल मोड़, बिहार शरीफ में भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
श्री अकेला ने कहा कि तैलिक वैश्य समाज का अतीत गौरवशाली रहा है। “हम भामाशाह, वीर और दानी जैसे महापुरुषों के वंशज हैं। अब समय है कि हम अपनी सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी को मजबूत करें। इसके लिए समाज की एकजुटता आवश्यक है,” उन्होंने कहा।

सभा में प्रदुम्न कुमार ने कहा कि नालंदा जिले में तैलिक वैश्य समाज की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। उन्होंने इस असमानता के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।
पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चा करते हुए कहा कि समाज को राजनीतिक दलों से अधिक से अधिक टिकट की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई का आयोजन इसी उद्देश्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
वैश्य नेता शैलेन्द्र कुमार ने व्यावसायिक आयोग के गठन और वैश्य समाज को लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा एवं विधान परिषद में सम्मानजनक भागीदारी देने की मांग रखी।
सभा में जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, चिंटू गुप्ता एवं शंभू गुप्ता ने भामाशाह की मूर्ति बिहार शरीफ में स्थापित करने की अपील की।
सभा की सफलता में बच्चू गुप्ता, चिंटू उर्फ धनंजय, लाला बाबू, ओम जी, अनिल जी, प्रेम जी सहित कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। बैठक में पंचम नारायण, उदय चंद्र गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, अरुण केसरी, खन्ना साहब, नीरज कुमार, मोती बाबू, गोपाल जी, अशोक बाबू, सरजू प्रसाद, लाल बाबू, संजय जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।