वरिष्ठ राजद नेता अनिल कुमार अकेला का नीतीश कुमार पर हमला, पेंशन बढ़ोतरी को बताया तेजस्वी यादव की जीत

0
IMG-20250622-WA0116

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय में राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही में वृद्धावस्था पेंशन में की गई बढ़ोतरी नीतीश कुमार की जीत नहीं, बल्कि यह तेजस्वी यादव की नीतियों और जन दबाव की जीत है।

अनिल कुमार अकेला ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले ही वादा किया था कि बिहार में उनकी सरकार बनते ही वृद्धावस्था पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के डर से नीतीश कुमार ने आनन-फानन में पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने का निर्णय लिया।

झारखंड मॉडल को बताया आदर्श

वरिष्ठ राजद नेता ने झारखंड सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां महागठबंधन की सरकार “माई बहन योजना” के तहत प्रत्येक महिला को ₹2500 प्रति माह दे रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनते ही बिहार में भी इसी तरह प्रत्येक महिला को ₹2500 प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।

रोजगार के मुद्दे पर भी साधा निशाना

रोजगार के सवाल पर अनिल कुमार अकेला ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, तब नीतीश कुमार सवाल करते थे कि “रोजगार के लिए पैसे कहां से लाएंगे?” लेकिन जब दोनों ने मिलकर सरकार बनाई, तभी 5 लाख नौकरियां देने का काम हुआ और 3.75 लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी।

उन्होंने कहा कि बिहार में अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और राज्य से पलायन की समस्या भी खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!