नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात अपराधी अकबर मलिक भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में की गई सघन छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस दौरान वांछित और कुख्यात अपराधी अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) भारत सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अकबर मलिक के खिलाफ लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर बुधवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, जो लगभग आठ घंटे तक चली।
छापेमारी की शुरुआत में अकबर मलिक फरार होने में सफल रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पीछा कर धर दबोचा गया।
बरामद हथियार और आपत्तिजनक सामग्री:
पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- डबल बैरल गन (लोडेड) – 01
- सिंगल बैरल गन (लोडेड) – 01
- .315 बोर राइफल – 01
- 30.06 बोर राइफल – 01
- दूरबीन युक्त एयरगन – 01
- ताइवान मेड 4.5 एमएम रिवॉल्वर (6 गोलियों के साथ लोडेड) – 01
- .32 बोर पिस्टल (लोडेड + अतिरिक्त मैगजीन) – 01
- मेड इन इंग्लैंड बेबली स्कॉट .32 रिवॉल्वर – 01
- कुल 167 जिंदा कारतूस विभिन्न बोर के
- CO2 कैप्सूल (विस्फोटक जैसे पदार्थ) – 04
- एयरगन की गोलियाँ – 800
- गुप्ती (बैटन शॉड) – 01
- मोबाइल फोन एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
- नाम: अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक
- पिता का नाम: स्व. हसीबुर रहमान
- निवासी: बैगनाबाद, थाना बिहार, जिला नालंदा
अपराधिक इतिहास:
एसपी के अनुसार, अकबर मलिक के खिलाफ बिहार थाना, लहेरी थाना (नालंदा) और बिहटा थाना (पटना) में 10 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में मारपीट, धमकी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्र (बिहार अंचल), थानाध्यक्ष सम्राट दीपक (बिहार थाना), पु.नि. रंजीत रजक (लहेरी थाना), पु.नि. राजमणि (सोहसराय थाना), पु.अ.नि. आभा कुमारी, पवन कुमार, मो. रिजवान अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, स.अ.नि. राकेश कुमार सिंह समेत बिहार, लहेरी और सोहसराय थाना की क्यूआरटी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और आरोपी के संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर करारी चोट पड़ेगी।