नालंदा के रासबिहारी प्लस टू हाई स्कूल में इको क्लब की बैठक, छात्रों ने पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

सिलाव (नालंद) : स्थानीय सिलाव प्रखंड स्थित रासबिहारी प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को इको क्लब की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य शैलेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में इको क्लब के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
प्राचार्य शैलेंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का काम केवल विद्यालय तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे घर और समाज के सभी स्तरों पर भी अपनाना आवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों को इसके लिए सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।
बैठक के दौरान इको क्लब के 40 छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। क्लब की प्रभारी शिक्षिका नीलम कुमारी, सचिव रविंद्र कुमार यादव, मुकेश चंद्र पांडे, रंजन कुमार, खालिद हुसैन, दीपक कुमार सहित अन्य सदस्यों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया है।