भगवान महावीर की 2624वीं जयंती पर दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ, नंद्यावर्त महल सजा, हजारों जैन श्रद्धालु हुए शामिल

कुंडलपुर, बिहार — भगवान महावीर की 2624वीं जयंती के पावन अवसर पर कुंडलपुर में गुरुवार सुबह से दो दिवसीय महोत्सव का भव्य आगाज़ हुआ। यह आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और नालंदा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है, जिसमें देशभर से हजारों जैन श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक ध्वजारोहण से हुई, जिसके उपरांत एक भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में जैन समुदाय की महिलाएं ध्वज, चंवर और मंगल कलश लेकर चल रही थीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु केसरिया धोती-दुपट्टा धारण कर यात्रा में शामिल हुए।

कुंडलपुर दिगंबर जैन तीर्थ के पीठाधीश एवं अध्यक्ष रविंद्र कृति स्वामी जी ने इस अवसर पर कहा,
“भगवान महावीर का जन्म 2624 वर्ष पूर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन इसी कुंडलपुर की पावन भूमि पर हुआ था। आज हम यहाँ उनका जन्म कल्याणक महोत्सव मना रहे हैं। भगवान महावीर का संदेश अत्यंत सरल था — ‘जियो और जीने दो।’ जिस प्रकार हमारे प्राण हमें प्रिय हैं, उसी प्रकार सभी जीव-जंतुओं और प्राणियों के प्राण उन्हें भी प्रिय होते हैं। इसलिए किसी को मारो मत, सताओ मत, परेशान मत करो — यही भगवान महावीर का मूल संदेश है।”
प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान नालंदा जिला प्रशासन द्वारा 14 विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम रितिका राज और प्रसिद्ध जैन भजन गायक सत्य प्रकाश अपनी प्रस्तुति देंगे।
कल के कार्यक्रम में सारेगामापा 2010 की विजेता अस्मिता रक्षित और राजस्थान के बीकानेर से आए मलंग लोक फाउंडेशन द्वारा मनमोहक राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
