फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी 02 घंटे में बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

बिंद (नालंदा): नालंदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिरौती के लिए अपहृत सरायकेला (झारखंड) के व्यवसायी को महज दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार, बुलेट मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
घटना कल संध्या लगभग 3:30 बजे की है, जब बिंद थाना के सरकारी मोबाइल पर सरायकेला थाना के एक पुलिस अधिकारी का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया है और 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मोबाइल नंबर की लोकेशन नालंदा और पटना जिले के सीमावर्ती इलाके में ट्रेस की गई। इसके बाद नालंदा पुलिस को मामले की सूचना दी गई और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
गेहूं के खेत में छिपे थे अपराधी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
सूचना मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने छतर बिगहा के सामने एक गेहूं के खेत में हलचल देखी। जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो देखा कि दो व्यक्ति जबरन एक व्यक्ति को पकड़े हुए थे और पास में एक बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी। जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुंची, अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर दबोच लिया। वहीं, अपहृत व्यवसायी को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में से एक, जितेंद्र कुमार, के पास से एक देसी पिस्तौल और मैगजीन में 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से अपराध में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए।
बरामद व्यवसायी की पहचान दीपक कुमार कनोडिया के रूप में हुई, जो सरायकेला के व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका अपहरण गिरफ्तार अपराधियों द्वारा किया गया था।
पुलिस जांच जारी, अन्य अपराधी भी होंगे गिरफ्तार
सरायकेला थाना प्रभारी को सूचना देने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था। इसके बाद बिंद थाना में अपहृत व्यवसायी के बयान पर कांड संख्या 76/25, दिनांक 28.03.2025, धारा 140 (2) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए, 26, 35 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह भी जानकारी मिली है कि इस घटना में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं और अपहरण में एक चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल किया गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी और प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- जितेंद्र कुमार (पिता: जागेश्वर महतो, निवासी: लोदीपुर)
- गौतम कुमार (पिता: रामवृक्ष माली, निवासी: अमावाँ)
(दोनों थाना बिंद, जिला नालंदा)
बरामदगी
- एक देसी पिस्तौल
- 5 जिंदा कारतूस
- बुलेट मोटरसाइकिल – 01
- मोबाइल फोन – 03
छापामारी दल
इस सफल अभियान में बिंद थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नालंदा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक अपहृत व्यवसायी की जान बच गई और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की इलाके में सराहना की जा रही है।
