नशामुक्ति के लिए रोटरी क्लब तथागत का संकल्प: युवा जागरूकता मैराथन आयोजित

बिहार शरीफ (नालंदा) : रोटरी क्लब तथागत ने युवाओं को नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित करने हेतु एक मेगा मैराथन का आयोजन किया। यह आयोजन रोटरी इंटरनेशनल के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर 23 फरवरी 2025 को किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।

मैराथन का शुभारंभ बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह दौड़ श्रम कल्याण मैदान से शुरू होकर लगभग 5 किलोमीटर दूर जेल मोड़ पर समाप्त हुई। मैराथन में 400 से अधिक लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। समापन समारोह में वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपने शिक्षा और करियर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष ने प्रतिभागियों, प्रशिक्षण संस्थानों, इंटरैक्ट क्लब के स्वयंसेवकों, रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों, पुलिस प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।
